इग्नू अध्ययन केन्द्र ने श्रमिको एवं ग्रामीणों के लिए चैपाल का आयोजन किया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इग्नू अध्ययन केन्द्र ने श्रमिको एवं ग्रामीणों के लिए चैपाल का आयोजन किया

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र व इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के संयुक्त संयोजन में बिहारीपुर मसौधा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उन्नत भारत अभियान के तहत चैपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ डॉ. मनोरमा सिंह की उपस्थित में श्रमिको, ग्रामीणों, तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं श्रमिक दिवस से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए एवं समाधान करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ के डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने नाबार्ड तथा ग्रामीण बैंक एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित पी.एम. विश्वकर्मा योजना, स्वरोजगार योजना एवं ग्रामीण महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। इग्नू अध्ययन केंद्र, अयोध्या के समन्वयक डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों एवं श्रमिको के लिए चलाई जा रही योजनाओ से परिचित कराना है।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुर के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ग्रामीणों के मध्य सूचना का संचार होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सहायक अध्यापिका कल्याणी पाणी, माला नाग आर्य, संध्या पाण्डेय, पूजा सिंह, कजली श्रीवास्तव एवं अनुदेशक मनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीष अस्थाना, डॉ. रामजीत सिंह यादव, सूरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण श्रमिक मौजूद रहे।

Next Story
Share it